पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शिविर शुक्रवार को

भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी के सामने वृत्त कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सुबह 11 से 5 बजे तक प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रावै-सहा-अधीक्षण एम. एस. कसाना ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा बिजली उत्पादन को बढाने के लिए गैर पारम्परिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जारी की गयी है।
योजना के अंतर्गत इच्छुक घरेलू उपभोक्ताओ की छतो पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। घरेलू उपभोक्ताओ को अपने घरो की छतो पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दिए जाने की घोषणा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत 3 केवी के सोलर प्लांट पर अधिकतम रु 78,000/- प्रति कनेक्शन तक की सब्सिडी दी जावेगी जो की डीबीटी के तहत सीधे ही उपभोक्ताओ के खातो के जमा की जायेगी।
प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आमजन में जागरूकता लाने तथा जानकारी उपलब्ध कराने उद्देश्य से वृत्त स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भीलवाड़ा वृत्त का विद्युत् उपभोक्ता जो सोलर संयंत्र लगाने के इच्छुक हो उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर लाभान्वित किया जावेगा तथा योजना से सम्बंधित समत जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।