सवाईपुर में निकाली तेजाजी महाराज की झड़ी

सवाईपुर में निकाली तेजाजी महाराज की झड़ी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) भादवा माह शुरू होते ही तेजाजी के स्थान पर अलगोजा के वादन के साथ तेजा गायन शुरू हो जाता है, वही तेजाजी महाराज अखंड ज्योत व झंडियां निकाली जाती है । सवाईपुर कस्बे में मंगलवार रात्रि को झंडी निकाली गई । भोपाजी नारायण लाल गाडरी ने बताया कि भादपद्र नवमी के उपलक्ष में तेजा अलगोचा के साथ गांव में तेजा झंडी निकाली गई, जो चारभुजा मंदिर से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए तेजाजी के स्थान पर पहुंची, इस दौरान रोडू गाडरी, रवि शंकर श्रोत्रिय, शिव कुमावत, गणेश गोस्वामी, माधुलाल गोस्वामी, पप्पू प्रजापत, देवकिशन गाडरी, कमलेश गाडरी, मुकेश गाडरी, नमन सुथार, सोहन सेन, चेतन कुमावत, चांद दरोगा, नारायण कुमावत, छोटू लाल, रूपा लाल आदि मौजूद थे

Next Story