बजरंग दल की बैठक आयोजित
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे में मंगलवार रात्रि को चारभुजा मंदिर प्रांगण पर बजरंग दल की आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक में गुरुवार को भीलवाड़ा से त्रिवेणी त्रिशूल दीक्षा रैली में बजरंग दल सह संयोजक थाना राम ने रूप रेखा तैयार की । जिसमे बजरंग दल प्रखंड संयोजक नारायण लाल कुमावत को आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा सौपी गई, जिस दौरान देवराज उर्फ़ काका, राकेश जाट, रविशंकर श्रोत्रिय, मयंक जैन, गोपाल टेलर, गुलाब टेलर, कालू टेलर, अनिल कुमार साहू, जयप्रकाश उपाध्याय देवराज कुमावत, बनवारी वैष्णव, शिवनारायण गाडरी, किशन सालवी, माधू लाल, शिव कुमावत आदि मौजूद रहे ।।
Next Story