खेल सप्ताह में विभिन्न खेलों का उत्साह से आयोजन
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक जिला खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसके द्वितीय दिवस में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में कबड्डी प्रतियोगिता, गुलमंडी स्कूल में सितोलिया, रस्साकशी एवं रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।सायंकालीन सत्र में लव कुश व्यायाम शाला में कुश्ती प्रतियोगिता एवं स्वामी विवेकानंद तरणताल पर तैराकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
खेल सप्ताह मनाने की कड़ी में तीसरे दिन महावीर विद्यालय मैदान पर तीरंदाजी खेल का आयोजन हुआ जिसमें कई ग्रामीण बच्चों ने भी भाग लिया।इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग के बीच में मैच हुआ जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग विजेता रहा। टंकी के बालाजी से केसरी नंदन व्यायाम शाला में कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ एवं विजेताओं को सम्मानित किया गया।
29 अगस्त को खेल दिवस के दिन प्रातः 7:00 बजे अंबेडकर सर्किल रेलवे स्टेशन से भीमगंज चौकी तक आम जनमानस में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। सायंकालीन सत्र में महावीर विद्यालय मैदान एवं प्रताप नगर विद्यालय मैदान पर हॉकी के मैचेज आयोजित किए जाएंगे एवं विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।