एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम आयोजित
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा एवं शाहपुरा द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान है जिसके अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है।

कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों ग्रामीण कृषि कार्यानुभव- रावे के छात्र छात्राओं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त कार्मिकों के द्वारा एक-एक फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण केन्द्र के परिसर मे किया जाकर देख-रेख एवं वृक्ष को बचाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के तहत् केन्द्र पर 56 फलदार, छायादार वृक्ष के पौधे लगाये गए साथ ही सभी उपस्थित सहभागियों से अपने आवास क्षेत्र के आस-पास और वृक्षारोपण कर पर्यावरण सन्तुलन की अपील की गई।

Next Story