नई अरवड़ कीरों के मोहल्ले में गहरी खाईयां बनी हुई है तलैया, निवासरत परेशान

नई अरवड़ कीरों के मोहल्ले में गहरी खाईयां बनी हुई है तलैया, निवासरत परेशान
X

धनोप (राजेश शर्मा)। उपखंड क्षेत्र के नई अरवड़ गांव में घरों के चारों ओर गहरी खाइयों में पानी भरा हुआ है। ग्राम पंचायत अरवड़ में स्थित कीर मोहल्ले में सड़क के पास घरो के नजदीक एक खाई बनी हुई हैं जिसकी गहराई 7-8 फीट व 300 मीटर से ज्यादा लम्बी है। मोहल्ले के दोनों मेन रास्तों के बीच मे गहरी खाई बनी हुई है जिसमें वर्तमान में पानी भरा हुआ है जिसके कारण आये दिन गाय, भैस व बकरी आदि जानवर गिर कर मर जाते है तथा घरों के चारों ओर पानी भरा हुआ है जिससे निवासरत ग्राम वासियों को निकलने में परेशानी रहती है तथा बच्चों को गहरी खाई में डुबने कि समस्या रहती हैं। चारों ओर गंदा व बरसात का पानी भरा होने से मच्छरों का आतंक बना हुआ है। इस तरह के मौसमी मच्छरों द्वारा बीमारी से बच्चों को बीमार होने का भी भय रहता है। इस समस्या के लिए कही बार ग्राम पंचायत व उपखंड स्तर पर ज्ञापन व शिकायत की लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या को दो दिवस में दुरुस्त करने की मांग की है। इस दौरान कालूराम, गौतम, परमेश्वर, सत्यनारायण कीर, राधा किशन, सुखपाल, पीरु लाल कीर, महेश कीर, दिनेश कीर, शैतान कीर, ब्रह्मा लाल, भागचंद कीर, दिलखुश कीर, रमेश, गोपाल, मनीराम, राधेश्याम, राधा किशन माली, नारायण गुर्जर, कालू, इरफान मोहम्मद आदि मौजूद थे।

Next Story