राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
X

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आरके आरसी माहेश्वरी भवन में हुई। प्रतियोगिता प्रभारी गिरधारी डागा एवं दिनेश सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 8 विद्यालयों के 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शाखा सचिव पंकज लोहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में हिंदी सामूहिक गीत कोटि-कोटि कळो ने गाया मां का गौरव गान' संस्कृत में "जय जय है भगवती" गीत गाकर अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संस्कार स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, तृतीय स्थान नवजीवन पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल 29 सितंबर को शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर वंदे मातरम गाकर की गई। संचालन कैलाश शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय समूह गान के प्रभारी राजेश चेचानी, भीलवाड़ा शहर समन्वयक श्याम कुमावत, प्रांतीय केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश लाठी, रीजनल कार्यकारिणी सदस्य गुणमाला अग्रवाल, प्रांतीय पदाधिकारी शारदा चेचानी दिनेश शारदा महावीर सोनी, कैलाश आचार्य, आजाद शाखा के अध्यक्ष विनीत शर्मा, सुभाष शाखा अध्यक्ष अमित काबरा, प्रवीण बोहरा, जेसी भदादा, रामपाल असावा, उषा सोमानी, रश्मि कालानी, सुनीता रावत, करुणा लोहिया, आदि मौजूद थे। शाखा अध्यक्ष अमित काबरा ने बताया कि दीप प्रज्वलन जेसी भदादा, महावीर सोनी, गुणमाला अग्रवाल, निर्णायक हरीश पवार व विजय पाल वर्मा ने किया। राष्ट्रीय समूह गान के प्रभारी राजेश चेचानी, शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने विद्यार्थी व विद्यालय को स्मृति चिह्न भेंट किया। प्रांतीय केंद्रीय

कार्यकारिणी सदस्य मुकेश लाठी, प्रांतीय पदाधिकारी शारदा चेचानी, दिनेश शारदा, कैलाश आचार्य आजाद शाखा के अध्यक्ष विनीत शर्मा, प्रवीण बोहरा, रामपाल असावा, उषा सोमानी, रश्मि कालानी, सुनीता रावत, करुणा लोहिया, गिरधारी डागा, दिनेश सोनी, समूह गान प्रभारी ने आभार जताया।

Next Story