पद्मिनी क्लब ने मनाया नन्दोत्सव

पद्मिनी क्लब ने मनाया नन्दोत्सव
X

भीलवाड़ा। पद्मिनी क्लब ने चंद्रशेखर आजाद नगर में नंदोत्सव मनाया। क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि क्लब की संरक्षिका स्नेह लता धारीवाल, मधु जाजू और कल्पना माहेश्वरी के सानिध्य में सभी क्लब की सखी सहेलियां ने बड़े धूमधाम से गीत गाते हुए नृत्य करते हुए कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान क्लब की सभी सखियों का सहयोग रहा।

Next Story