एनसीसी यूनिट में मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस, फायरिंग का आयोजन
X
भीलवाड़ा । स्थानीय पांच राज स्वतंत्र कंपनी ,एनसीसी यूनिट भीलवाड़ा में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।जिसके अन्तर्गत यूनिट कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने एनसीसी कैडेट्स को महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन एवम भारतीय हाकी के स्वर्णिम काल के बारे में बताया। इसी क्रम में खेल सप्ताह के अन्तर्गत एनसीसी यूनिट के अंतर्गत विभिन्न पारम्परिक खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है।खेल दिवस पर आज एमएलवी कॉलेज एवम संगम यूनिवर्सिटी के लगभग 50 कैडेट्स को सुबेदार यशपाल शर्मा के नेतृत्व में फायरिंग करवाई गई । पारम्परिक खेलों के आयोजन में यूनिट से संबंधित सभी कॉलेज,स्कूल में खेल का आयोजन किया जा रहा है।एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन,लेफ्टिनेंट संजय गोदारा, सुबेदार प्रेम नाथ और हवलदार सुशील कुमार आदि का सहयोग रहा।
Next Story