उपखंड अधिकारी ने किया स्काउट शिविर का अवलोकन
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बनेड़ा के तत्वाधान में स्थानीय संघ सचिव सुरेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में तेजाजी चौक महुआ खुर्द में संचालित हो रहे राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आज उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्रीकांत व्यास एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने अवलोकन किया। उपखंड अधिकारी व्यास ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड की सेवा समाज में सर्वोत्तम है। स्काउट गाइड बालकों का अनुशासन वह आदर्श आचरण प्रशंसनीय है।
सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) जोशी ने स्काउटर,गाईडर गोपाल लाल टेलर, दीपक शर्मा, श्यामलाल कुमावत, गीता उपाध्याय, मंजू पारीक ललिता व्यास, राजेंद्र सिंह शक्तावत, कैलाश व्यास, नारायण लाल गुर्जर, कांता धोबी, तनुजा राय, सोनल वैष्णव के द्वारा बालकों को शिविर कला, पायनियरिंग, प्राथमिक चिकित्सा, दक्षता बेज , आग लगाने व बुझाने के तरीके,अनुमान लगाना, हाथ के, सीटी के संकेत के दिए जा रहे, प्रशिक्षण का अवलोकन कर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों की सराहना की। सचिव सुरेश चंद्र शर्मा के अनुसार शिविर में 113 स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, यह सभी आगामी दिनों में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले राज्य पुरस्कार परीक्षण एवं जांच शिविर में भाग लेंगे।