वेतन विसंगति दूर करने को लेकर डिप्टी सीएम के साथ हुई वार्ता

जयपुर। प्रदेश के आयुष नर्सेज की विगत 10 वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति अब भजनलाल सरकार में शीघ्र ही दूर होगी। आयुष नर्सेज को मेडिकल नर्सेज के बराबर पूर्व की भाँति वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी के नेतृत्व में डिप्टी सीएम व आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के सिविल लाइन स्थित बंगले पर वार्ता हुई।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने इस दौरान डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन सौंप कर एक सितंबर 2024 से मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप आयुष नर्सिंग के वेतनमान मेडिकल नर्सिंग के बराबर करने की मांग उठाई। जिस पर डिप्टी सीएम ने वेतन विसंगति दूर करवाने का महासंघ को पूर्ण भरोसा दिलाया।
प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने महासंघ के द्वारा पूर्व में व वर्तमान में किये जा रहे प्रयासों व सरकार की इच्छाशक्ति के बलबूते पर दावा किया कि भजनलाल सरकार में प्रदेश के आयुर्वेद,होम्योपैथी व यूनानी नर्सेज की वेतन विसंगति अवश्य ही दूर होगी। शिष्टमंडल में ओमप्रकाश मीणा, मिठ्ठू लाल, आर. पी. सैनी, गौरव सिंह आदि शामिल थे।