जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर लक्ष्य अर्जित करे चिकित्सक- कलक्टर

जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर लक्ष्य अर्जित करे चिकित्सक- कलक्टर
X
जिले की टीबी मुक्त 15 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

भीलवाडा। जिले में बारिश के पूर्व व पश्चात जलभराव वाले क्षेत्रों में मौसमी बीमारियां फैलने की आशंका अधिक रहती है, इसे देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के बचाव व रोकथाम के लिए गांव-ढाणी स्तर पर नियमित एन्टीलार्वल गतिविधियां संपादित कर रोकथाम के लिए चिकित्सा संस्थानों में पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर सतर्क रहने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। जिला कलक्टर नमित मेहता गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं- एमएनजेवाई, एमएनडीवाई, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एएनसी, परिवार नियोजन आदि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिये गये टारगेट समय पर पूरे करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में अधिकाधिक पैकेज बुक कर मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के साथ ही ई-औषधि पोर्टल पर पर्चियों का इन्द्राज समय पर करने, मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जिले में की जा रही एन्टीलार्वल एक्टिविटी के डेटा ओडीके एप के माध्यम से मरूधर एप पर अपलोड करने, आईएचआईपी पोर्टल पर रोजाना रिपोर्टिंग करने, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को खाद्य पदार्थों की मिलावट रोकने के लिए बड़े कस्बों में औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने, एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के तहत ओपीडी में मरीजों की जांच करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने बारी बारी से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर कमजोर प्रगति वाले ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन कर सुधार करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत आयोजित डीजीआरसी बैठक के दौरान प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों की परिवेदनाओं को सुना और अस्पतालों में क्लेम रिजेक्शन के कारणों को जानकर समन्वय के साथ शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक में अति. जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा हेल्थ इंडिकेटर्स पर प्रस्तुत किए गए स्लाइड प्रेजेंटेशन पर दी गई रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद बैठक में मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक उन्नत किया जाए, इसके लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को टीम वर्क के साथ सभी हैल्थ इंडीकेटर्स पर काम करने के निर्देश दिये।

जिले की टीबी मुक्त 15 ग्राम पंचायतों को किया सम्मानितः-

जिले में टीबी मुक्त पंचायत के तहत जिला स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान जिले में 6 इंडीकेटर्स के आधार पर भारत सरकार द्वारा चिन्ह्ति हुई ग्राम पंचायतों में जालमपुरा, फलामादा, उखलियां, कोटडी, सुवाणा, भोपतपुरा, देवरियां, नान्शा, सरगांव, दांतरा, कनेछनखुर्द, बीरधोल, रूपाहेलीखुर्द, धोहरियां व ग्राम पंचायत निम्बाहेडा कलां के सरपंच व चिकित्सा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर जिला कलक्टर नमित मेहता के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों व चिकित्सकों को बधाई प्रेषित की और अपने अपने क्षेत्रों में इस तरह के कार्यों को नियमित रूप से करते रहने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गांवों में जनप्रतिनिधियों का क्षेत्रीय लोगों से बेहतर जुडाव रहता है, जिससे राज्य सरकार की योजनाओं से अधिकाधिक आमजन लाभान्वित होते है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए अधिकाधिक जनप्रतिनिधियों को जोडा जाये और इनका सहयोग प्राप्त कर जिले में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए चिकित्सकों से कहा।

बैठक में डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, पीएमओ डाॅ अरूण गौड़, अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामकेश गुर्जर, डीटीओ डॉ प्रदीप कटारिया सहित समस्त ब्लॉक स्तर के समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों सहित सीएमएचओ कार्यालय के अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story