उत्साह से मनाया खेल दिवस
भीलवाड़ा। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन 26 से 31 अगस्त तक जिला खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। आज खेल दिवस के दिन भीमराव अंबेडकर सर्किल से गुलमंडी विद्यालय तक प्रभात फेरी का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय प्रशासन रतन द्वारा किया गया। जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रमार्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सायंकालीन सत्र में महावीर स्कूल मैदान पर हॉकी खेल का आयोजन किया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद टीम विजेता रही। खेल दिवस के उपलक्ष में स्थानीय प्रताप नगर हॉकी ग्राउंड पर सीनियर बॉयज और जूनियर ब्वॉयज के बीच मैच खेला गया जिसमें सीनियर बॉयज 3-1से विनर रही।
गर्ल्स वर्ग में हॉकी भीलवाड़ा वर्सेस गांधीनगर विद्यालय के मध्य मैच खेला गया जिसमें गांधीनगर विद्यालय 2-1 से विनर रही इस अवसर पर हॉकी भीलवाड़ा के संपत कोठारी तथा विश्व बंधु सिंह राठौड़, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।