छात्र स्वाभिमान पद यात्रा पहुँची बनेडा
X
भीलवाड़ा। छात्र स्वाभिमान पद यात्रा 8 वें दिन पहुँची बनेडा जहाँ पद यात्रियों को माला व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया पद यात्रा भीलवाड़ा ज़िले के प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय मी जा रहीं हैं इसका मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा में यूनिवर्सिटी बने व छात्रसंघ चुनाव बहाल हों यात्रा में युवराज सिंह राठौड़, अजय खोइवाल, विजेश चंदेल, अंकित चौधरी शामिल है । बनेड़ा कॉलेज में प्राचार्य को ज्ञापन सौपा जिसमे मुख्य रूप से स्थानीय प्रतिनिधि नरेंद्र गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल माली, हर्ष आचार्य, पवन मेघवंशी, पवन गुर्जर, रूप बैरवा, अनिल मेघवंशी, चंदमल नायक, नारायण गुर्जर, सत्यनारायण माली, अनिल गुर्जर, भगवान मेघवंशी, राजू रेगर, रतन रेगर, लक्ष्मण लोहार, अनिल मेघवंशी आदि उपस्तिथ थे।
Next Story