आकोला क्षेत्र में बच्छ बारस पर्व मनाया

आकोला क्षेत्र में बच्छ बारस पर्व मनाया
X


आकोला(रमेश चन्द्र डाड)स्थानीय ग्राम आकोला व आस पास के ग्रामो में बच्छ बारस का पर्व हर्षउल्लास के साथ मनाया गया ।

महिलाओ ने व्रत रखकर गाय व बछड़े की पुजा कर पुत्र के दीर्घ आयु की कामना की । मक्का की रोटी खाई दान पुण्य किया । सुबह से महिलाओं में पर्व को लेकर उत्साह था । पुजा की थाली सजाकर एक स्थान पर एकत्रित होकर गाय व बछड़े को चन्दन ,कुमकुम ,मेहंदी लगाकर पूजा अर्चना की ।

कहानियां भी सुनाई गई एवं पुत्र की दीर्घायु की कामना की । आस पास के ग्राम सिंगोली चारभुजा, बरुनदनी,बडलियास,सुरास,जीवा का खेड़ा,गेगा का खेड़ा,खारो का खेड़ा,गेतापारोली,खजीना,होलीरडा,दोवनी,नाहरगढ़,मेहता जी का खेड़ा आदि गांव में बच्छ बारस का पर्व मनाया गया ।

Next Story