मंदिर से तिजोरी उड़ाई, नहीं टूटी तो तालाब किनारे छोड़ भागे चोर
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां थाना इलाके में अपराध थम नहीं रहे हैं। आये दिन घटनायें हो रही है। ऐसी ही एक और वारदात छोटी बिजौलिया स्थित कुकड़ेश्वर महादेव मंदिर में बीती रात हुई। चोरों ने मंदिर से तिजोरी चुरा ली, लेकिन उसे तोडऩे में जब सफलता नहीं मिली तो चोर उसे तालाब किनारे छोड़ भागे।
मिली जानकारी के अनुसार, कुकड़ेश्वर महादेव मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना करने गये ग्रामीणों को तिजोरी (दानपात्र) गायब मिला। फर्श भी उखड़ा हुआ था। चोरी की खबर पाकर ग्रामीण एकत्रित हो गये। तलाश करने पर यह तिजोरी मंदिर के पीछे तालाब किनारे क्षतिग्रस्त हालत में मिली। माना जा रहा है कि चोरों ने तिजोरी तोडऩे की कोशिश की, लेकिन तिजोरी नहीं खुली तो चोर उसे वहां छोडक़र भाग छूटे। उल्लेखनीय है कि इसी गांव के झारियामहादेव मंदिर में 2 बार चोरों ने दानपात्र चुरा लिया था।
Next Story