फसल खराबे को लेकर विधायक बैरवा ने किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र

फसल खराबे को लेकर विधायक बैरवा ने किसानों को मुआवजा दिलाने हेतु कलेक्टर को लिखा पत्र
X

राजेश शर्मा धनोप।

शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा ने शुक्रवार 30 अगस्त को जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के नाम लेख (पत्र) लिखा जिसमें बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा बनेड़ा में हुए फसल खराबे की नुकसानी की जाँच/गिरदावरी करवाए जाने के सम्बन्ध में विषयान्तर्गत लेख है कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा-बनेड़ा में लगातार हो रही वर्षा के कारण क्षेत्र के किसानो के खेतो में लगातार पानी भराव के कारण खरीफ की फसल खराब हो गई है। जिससे मेरे किसान भाइयों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर महोदय अतिशीघ्र विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा बनेड़ा में हुए फसल खराबे की नुकसानी की जाँच/गिरदावरी करवावें जिससे किसानों को उचित मुआवजा/बीमा का लाभ प्राप्त हो सके।

Next Story