हिंदू जागरण मंच ने एसपी से की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच करने की मांग, सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। शहर में बीते दिनों श्रीवीर हनुमान मन्दिर के बाहर गे की पूँछ काटकर फैंकने व साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने के मामले में हिंदू जागरण मंच महानगर द्वारा पुलिस अधीक्षक ज्ञापन सोपा गया।
हिंदू जागरण मंच के महानगर संयोजक मनोज सोनी ने बताया कि सुभाष, लोकेश अगरवाल, मुकेश बिश्नोई, अजय शर्मा, निखिल अग्रवाल आदि के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मिलकर बताया की जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व हनुमान मन्दिर में गौमाता की पूछ काटकर फैंकने के मामले में एक मात्र मुख्य आरोपी बताया गया हैं, इसे लेकर हिन्दु समाज और संगठन में रोष व्याप्त हैं। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच करने, आरोपी व सहयोगियों व मानसिक रूप से उकसाने वाले लोगों को सह आरोपी/अभियुक्त बनाया जाने, आरोपियों की सम्पति नष्ट करने के लिए बुलडोजर कार्यवाही करने तथा यह जघन्य कृत्य होने के बाद हिन्दु कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को हटाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा की हिन्दु समाज में यह धारणा प्रबल हो गयी है कि जिसे मुख्य आरोपी बताया गया है वह अकेला इस जघन्य अपराध को करने में असक्षम हैं। साथ ही प्रशासन ने इस आरोपी के सहयोगियों और मानसिक रूप से इसे इस कृत्य के लिए उकसाने वाले लोगों के नाम भी उजागर नही किये हैं ना ही यह बताया गया है कि इस जघन्य अपराध के पीछे आरोपी की क्या मंशा रही। इस पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने मामले की पूर्णतया जांच कर इस अपराध में शामिल सहयोगियों को भी उजागर करने का आश्वासन दिया।