जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन: स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश
भीलवाड़ा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार एडीएम प्रशासन रतन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के सदस्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पी.आर. मीना द्वारा पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। एडीएम प्रशासन रतन कुमार द्वारा शहर की विभिन्न सड़कों/चौराहों पर लगी हुई ट्रैफिक लाईटों के सुचारू रूप से संचालन एवं जेबरा क्रोसिग, लाईनिंग आदि लगवाना एवं नगर परिषद को ट्रैफिक लाईट रिपेयर करने एवं नगर परिषद व नगर विकास न्यास को अपने-अपने क्षेत्र में 15 दिवस में ट्रैफिक लाइट का रख-रखाव करने के निर्देश प्रदान किये गए।
सड़क दुर्घटना सहायता के लिए, इनाम राशि बढ़ाकर 10,000 रुपये की गई
सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने बैठक में बताया कि राजस्थान सरकार अब सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीज को इलाज के लिए गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल पहुंचाने वाले नेक व्यक्ति को 10 हजार रुपये देगी। चिकित्सा की भाषा में, गोल्डन ऑवर दर्दनाक चोट के बाद के पहले 60 मिनट होते हैं और यह सबसे महत्वपूर्ण अवधि होती है जो मरीज के परिणाम को निर्धारित करती है। यदि मरीज दुर्घटना के एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचने में सक्षम है, तो निश्चित पुनर्जीवन आघात देखभाल की संभावना है, जिसे इस प्रारंभिक अवधि के दौरान शुरू किया जा सकता है। अब से उस व्यक्ति को “नेक व्यक्ति“ कहा जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने इस राशि में 5000 रुपये की वृद्धि की है। यह पहल मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत आएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस प्रक्रिया को निरन्तर चलाने एवं इसके सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों को अधिक से अधिक व्यापक प्रचार-प्रसार एवं योजना सम्बन्धी बैनर सहज दृश्य स्थानो पर प्रदर्शित करने हेतु निर्देश दिये गये। नई अवार्ड राशि के अन्तर्गत अधिक से अधिक गुड सेमेरिटन को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये।
स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश
एडीएम रतन कुमार द्वारा बैठक में जिले में ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देने का अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गए एवं सड़कों के समीप संचालित स्कूलों के बाहर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गए व इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने की बात कही।
जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बैठक आयोजित कर यातायात सम्बन्धी नियम व चालान समझाईश के निर्देश प्रदान किये गये एवं जिले में संचालित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हैं उनको वाहन लाने पर चालान बनाने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों को पत्र जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये।
एडीएम ने सभी नेशनल एवं स्टेट टोल बूथ पर ट्रैक्टर, ट्रॉलियों, एवं अन्य गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने एवं रात्रि में एनएच व अन्य सडको पर दुर्घटनाओं को रोकने बाबत पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा निराश्रित पशुओं को हटाने के भी निर्देश दिये व आरएसआरडीसी, खनिज विभाग व एनएचएआई को प्रतिदिन कम से कम 10 वाहनों पर सही तरीके से रिफ्लेक्टिव टेप लगाने एवं वाहन के नम्बर सहित रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये व प्रभारी यातायात शाखा द्वारा अवैध वाहनों को जब्त करने हेतु स्थाई तौर पर हाईड्रोलिक क्रेन उपलब्ध कराने हेतु नगर परिषद को निर्देश दिये गये।
शहर की सड़कों के चौराहों पर ऑटो बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिनके कारण दुघर्टनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है। गठित कमेटी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। आबकारी विभाग को एनएच पर स्थित 220 मीटर के कम दूरी पर स्थित एवं नियम विरुद्ध संचालित शराब की दुकानों को हटाने के निर्देश प्रदान किये गए एवं आबकारी विभाग एनएचएआई को समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। एनएच एवं शहरी क्षेत्र में चिन्हित ब्लेक स्पॉट के सुधार हेतु सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये एवं एनएचएआई चितौड़गढ़ को भीलवाडा शहर के चारो तरफ से गुजरने वाली सड़कों पर शहर में प्रवेश करने के उचित स्थान पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी आहवाद नि. सोमनाथ, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, प्रभारी यातायात पुलिस राजकंवर, आयुक्त नगर परिषद हेमाराम चौधरी, सीडीआईओ अरूणा गौड, सीएमएचओ सी.पी. गोस्वामी, आबकारी अधिकारी मुकेश वैष्णव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।