बजरी माफिया के खिलाफ ग़ामवासियों ने दिया ज्ञापन ,नदी में बजरी दोहन के रास्ते को किया बंद

बजरी माफिया के खिलाफ ग़ामवासियों ने दिया ज्ञापन ,नदी में बजरी दोहन के रास्ते को किया बंद
X

बागोर बरदीचंद जीनगर बजरी माफिया के खिलाफ ग़ामवासियों ने ज्ञापन दिया नदी में बजरी दोहन के रास्ते को बंद किया । रात के समय अवैध बजरी दोहनकर बड़े वाहनो से अन्य जिलों में सप्लाई कर रहे हैं बागोर कस्बे की कोठारी नदी मैं पानी की आवक होने से क्षेत्र के किसानों के कुआं में पानी आने की संभावना है बढ़ गई पिछले कई महीनो से गांव के प्रभावशाली बजरी माफिया रात के अंधेरे में बजरी का दोहन कर अन्य जगह स्टॉक करने के बाद डंपर के जरिए अन्य जिलों में बजरी की सप्लाई लगातार कर रहे इसके खिलाफ आज बागोर कस्बे के ग्रामीणों ने थाना अधिकारी को एक ज्ञापन देकर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की साथ ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बजरी दहन करने के सभी रास्तों को कोठरी नदी मे जाकर बंद कर दिए ।

Next Story