कृषि कार्य करते सांप ने डसा, महिला की मौत
X
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बरसनी गांव की एक महिला की खेत पर सांप के डस लेने से मौत हो गई।
शंभुगढ़ थाने के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि बरसनी निवासी कंकू 41 पत्नी मदन रैगर खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। उसे सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर कंकू को पहले आसींद व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कंकू ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story