इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप गोवा में रीता जाट ने लगाई हैट्रिक

By - भारत हलचल |31 Aug 2024 7:02 PM IST
भीलवाड़ा। शूटर रीता जाट ने गोवा में चल रही 0832 इंडिया ओपन शूटिंग कम्पटीशन जो कि 18 अगस्त से 28 अगस्त तक मंद्रेम गोवा में था जिसमे रीता ने 2 गोल्ड मेडल 10मीटर एयर पिस्टल जूनियर और सीनियर केटेगरी में और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट मैं कांस्य पदक जीत कर देश भर में भीलवाड़ा का नाम रोशन किया। रीता तीन वर्षों से लगातार नेशनल में मेडल जीत रही है। रीता ने अपनी जीत का श्रेय कोच आनंद सिंह व अपने पिता नारायण लाल जाट और अपने परिवार को दिया। साथ ही साथ रीता ने अपने लिए आने वाले नेशनल्स में भी गोल्ड लाने का लक्ष्य रखा।
Next Story
