Dheeraj Gurjar again made National Secretary of Congress: Fireworks in celebration in Bhilwara: फिर धीरज गुर्जर बनाए गए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव:, भीलवाड़ा में खुशी में आतिशबाजी
भीलवाड़ा(हलचल) जहाजपुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर को दूसरी बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के साथ ही उत्तर प्रदेश का स्वतंत्र प्रभार सोपे जाने पर भीलवाड़ा कांग्रेस ने ख़ुशी जताते हुए सूचना केंद्र पर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की।नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने धीरज गुर्जर को फिर राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने की खुशी में आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धीरज गुर्जर को भी बधाई देते हुए कांग्रेस के आला कमान को धन्यवाद अर्पित किया।
शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ने की आतिशबाजी।
पारीक ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पुनः बनने और उत्तर प्रदेश का स्वतंत्र प्रभार देने पर धीरज गुर्जर को बहुत-बहुत बधाई देते हैं और यह हमारे भीलवाड़ा के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि
इस दौरान रेखा हिरण मनोज पालीवाल के साथ हीबड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।