भीलवाड़ा व बूंदी न्यायालयो के न्यायिक अधिकारियो का सेमीनार आयोजित

भीलवाड़ा व बूंदी न्यायालयो के न्यायिक अधिकारियो का सेमीनार आयोजित
X

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, जोधपुर के तत्वाधान मे प्रथम तिमाही की सेमीनार का आयोजन भीलवाडा-बूंदी न्यायालयो के न्यायिक अधिकारियो की सभागार, कॉन्फ्रेंस हॉल, नगर परिषद मे सुदेश कुमार बंशल, न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में किया गया। सेमीनार में अजय शुक्ला जिला एवं सत्र न्यायाधीश बूंदी, देवेंद्र सिंह नागर, जज पाक्सो न्यायालय संख्या 01, भीलवाड़ा सहित भीलवाडा व बूंदी जिले के सभी न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सेमिनार राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर के निर्देशन में आयोजित की गई। सेमिनार में विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा उक्त नए कानून के संबंध में अपने विचार रखें जिसमें मुख्य रूप से नए अपराधी कानून में अपराधों की परिभाषा में दिए गए संशोधन, नए दंड प्रावधान तथा आपराधिक प्रक्रिया विधि में किए गए विभिन्न संशोधन एवं नए प्रावधान के संबंध में चर्चा की गई। न्यायाधीश बंसल द्वारा नए कानून के संबंध में सभी न्यायिक अधिकारियों को विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं विभिन्न आपराधिक कानून के बिंदुओं पर प्रकाश डाला। अंत में नगेंद्र सिंह मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।

Next Story