अल सुबह हादसा- कार की टक्कर से प्रौढ़ की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके में रविवार अल सुबह कार की टक्कर से एक प्रौढ़ की मौत हो गई।
गुलाबपुरा थाने के दीवान दल्लाराम ने बताया कि भोजरास निवासी इरफान मोहम्मद 53 पुत्र अब्दुल शकूर तस्वारिया मादेड़ा स्थित पुलिया के पास न्यू हरियाणा राजस्थान धमाका होटल के बाहर वाहनों में ऑयल ग्रीस का काम करता था। वह अल सुबह वहां पहुंचा। उसे भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जाती कार ने टक्कर मार दी। हादसे में इरफान मोहम्मद की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मौके से भागी कार के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Next Story