भगवान का नाम लेकर भोजन ग्रहण करें - स्वामी चैतन्यानंद
भीलवाड़ा । श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम में चातुर्मास प्रवचन जारी है। प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की जिज्ञासा काफी बढ़ी है। बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु राम धाम पहुंच रहे हैं। सोमवार को प्रवचन में नर्बदा तट खरगोन के स्वामी चैतन्यानन्द गिरी ने श्रद्धालुओं को कहा कि कर्म दो प्रकार से होते है। कर्म के अंदर आहार-विहार की शुद्धि। शुभ आहार व अशुभ आहार। शुभ आहार में वैध, हँस, चकुल, पिता माता की दृस्टि से भोजन शुद्ध हो जाएगा। पाखंडी अत्यंत दुखी, रोगी, गरीब की दृस्टि पड़ेगी तों भोजन अशुभ हो जाएगा। अशुभ में आपको अपच होता है। भगवान का नाम लेकर भोजन ग्रहण करें। साधना करना बहुत जरूरी है। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि प्रवचन के दौरान कीर्तन भज गोविंदम बालमुकुंदम परमानंद हरे हरे से रामधाम गुंजायमान रहा। चातुर्मास के तहत नियमित सुबह 9 बजे स प्रवचन हो रहे है। रविवार को साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन क्यारा के बालाजी पुर में हुआ । सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। पाठ में भाग लेने वाले भक्तों के लिए की ऑटो सुविधा छोटी पुलिया, सुभाष नगर, बड़ा मंदिर, धान मंडी से रही । प्रसाद की व्यवस्था भगवान व कौशल्या देवी करनानी की तरफ से रही । शाम 5 बजे बाल संस्कार कार्यक्रम हुआ।