खाली भूखंडों से बरसाती पानी निकालने के काम में जुटी दमकल
X
भीलवाड़ा( हलचल). आवरी माता के निकट नहर के पास एक कॉलोनी के खाली भूखंड में भर पानी को नगर परिषद की दमकल ने निकालने का प्रयास किया है।
इसी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नगर परिषद के इस कार्य को अच्छा बताते हुए कहा कि कई घंटो से निजी कॉलोनी से तो भूखंड से पानी निकाला जा रहा है लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि अंडर ब्रिज में भर पानी को भी खाली किया जाए ताकि लोगों की आवा जावी आसान हो सके।
Next Story