सोमवती अमावस्या पर एक लाख से ज्यादा श्रदालुओं ने श्री तिलस्वां नाथ के किए दर्शन
X
भीलवाड़ा। भादवा की सोमवती अमावस्या पर एक लाख से ज्यादा श्रदालुओं ने श्री तिलस्वां नाथ के दर्शन किए। सुप्रसिद्ध शिव धाम मे सोमवती अमावस्या का महात्यम होने से मंगला आरती से श्रद्धांलु पहुँचने क्रम शुरू हुआ जो मेला प्रतीत हुआ। भगवान श्री तिलस्वां नाथ का वैदिक मंत्रोचार से पूजा अभिषेक हवन किए। वही मंदिर ट्रस्ट की ओर से अभिषेक हवन किए गए। आज गर्मी तपन के बिच तिलस्वां के मुख्य सड़क पर जाम लगते रहा।
Next Story