महिला को खेत में अकेला पाकर रेप करने का आरोपित भंवरलाल गिरफ्तार

महिला को खेत में अकेला पाकर रेप करने का आरोपित भंवरलाल गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खेत में कृषि कार्य करती महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप करने के आरोपित भंवर लाल को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को एक पीडिता ने थाने पर रिपोर्ट पेश की कि 26 अगस्त शाम 5 बजे खेत पर किकोडा तोड़ रही थी। इसी दौरान केरिया गांव निवासी भंवरलाल गुर्जर पीडिता को खेत पर अकेला पाकर पानी पीने के बहाने खेत में आया और उसके साथ रेप किया। आरोपित ने पीडि़ता के अश्लील फोटो खींचे और उसके पति के साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एएसपी रोशन पटेल के निर्देशन, डीएसपी मेघा गोयल के सुपरविजन और थाना प्रभारी गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास कर केरिया निवासी आरोपित भंवरलाल गुर्जर 30 गोद पुत्र लक्ष्मण लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु की है।

टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान महेंद्र सिंह, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, सांवर सिंह, घेवरलाल, रमेश शामिल थे।

Next Story