छात्र स्वाभिमान पद यात्रा पहुची भीलवाड़ा
X
भीलवाड़ा। छात्र स्वाभिमान यात्रा मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंची। पांसल चोराहे पर ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया और अजय खोईवाल के नेतृत्व में यात्रा विभिन स्थानों पर स्वागत किया और तलवार भेट की। अंत में एमएलवी कॉलेज के मुख्य द्वारा पर सर की पड़गी उतार मुख्य द्वारा पर रखी और यात्रा समापन किया।
यात्रा की दो मुख्य माँग को लेकर 13 दिन की पूरी विधानसभाओ में 14 सरकारी महाविद्यालय में ज्ञापन दिया और अपनी माँग रखी। इस दौरान युवराज सिंह राठौड़, विजेश चंदेल, अंकित चौधरी, अभिषेक सैनी, बबलू सैनी, राज सामरिया, शिवराज सिंह, भानु बन्ना, दीपक मेघवंशी, राजकुमार लखारा आदि उपस्थित थे।
Next Story