मंदिर का दानपात्र तोडक़र चोरीक रने के तीन आरोपित गिरफ्तार

By - bhilwara halchal |3 Sept 2024 10:55 PM IST
भीलवाड़ । शाहपुरा जिले की जहाजपुर पुलिस ने मंदिर का दानपात्र तोडक़र नकदी चोरी करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जहाजपुर पुलिस ने बताया कि वारा देवरा मंदिर, जहाजपुर के पुजारी सत्यनारायण पुत्र भंवरलाल पाराशर ने तीन अगस्त को मंदिर का दानपात्र तोडक़र नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने पांचा का बाड़ा निवासी सुल्तान सिंह 23 पुत्र सोजी राम मीणा व राजेन्द्र कुमार मीणा उर्फ भोजराज मीणा 46 पुत्र लादू राम मीणा और मातोलाई निवासी खेमराज 26 पुत्र लखमाराम मीणा को गिरफ्तार किया है।
Next Story
