अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद महिला की मौत

X
By - bhilwara halchal |4 Sept 2024 12:38 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के पटेलनगर इलाके में एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
प्रताप नगर थाने के दीवान जानकी लाल ने बताया कि पटेलनगर निवासी दिनेश खटीक की पत्नी बबीता 24 की घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। बबीता को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन शहर के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि बबीता का पीहर दादाबाड़ी और ससुराल दौलतगढ़ में हैं। यह परिवार अभी पटेलनगर में रह रहा है। बबीता एक बेटी की मां थी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Next Story
