वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणों ने पकड़ा अजगर

वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीणों ने पकड़ा अजगर
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरूंदनी में कालूलाल पालीवाल के खेत में चारा काट रहे कालू लाल प्रजापत को अजगर दिखाई दिया उसने ग्रामीणों को आवाज़ लगाई आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ के आए । पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी सूचना मिलते हैं वनपाल गेंदालाल गुर्जर मौके पर पहुंचे व ग्रामीण की सहायता से अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ा। मौके पर किशन अहीर, शिव कुमार ,रतन अहीर सहित कहीं ग्रामीणों ने सहयोग किया।

Next Story