राक्षी में अवैध अतिक्रमण को करवाया मुक्त

राक्षी में अवैध अतिक्रमण को करवाया मुक्त
X

रायला( लकी शर्मा) बनेड़ा क्षेत्र के राक्षी ग्राम पंचायत के रेगरों का खेड़ा में लोगों ने अवैध रूप से लगभग 10 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण करके कब्जे में ले रखा था जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को की गई थी। ग्रामवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने बनेड़ा तहसीलदार को चारागाह भूमि से व्याप्त अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। जिस पर बनेड़ा तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी ने मिलकर जमीन पर हुए अतिक्रमण को तो मुक्त करवा दिया।

परन्तु अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रर्दशन तो किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत रहा इस मौके पर उपरेडा गिरदावर लक्ष्मण सिंह, राक्षी पटवारी शब्बीर खान, साल्ररिया कला पटवारी अजीत सिंह कासोरिया पटवारी विजेंद्र सिंह राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी रघुनाथ चौधरी ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर एवं कई ग्रामवासी उपस्थित हुए थे।

Next Story