देवर के साथ ससुराल से पीहर जाते बाइक से गिरी महिला ने कोटा में दम तोड़ा

देवर के साथ ससुराल से पीहर जाते बाइक से गिरी महिला ने कोटा में दम तोड़ा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। ससुराल से देवर के साथ पीहर जाते समय बाइक से गिरकर घायल हुई महिला ने कोटा अस्पताल में दम तोड़ दिया। शाहपुरा जिले की पंडेर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पंडेर थाने के दीवान मांगीलाल जाट ने बताया कि पारोली थाने के भैंरूखेड़ा निवासी सुमित्रा 56 पत्नी बालू कीर 31 अगस्त को अपने देवर सोजी कीर के साथ बाइक पर ससुराल से पीहर जामोली जा रही थी। जामोली के पास सुमित्रा बाइक से नीचे जा गिरी और उसे सिर में गंभीर चोट आई। सुमित्रा को उपचार के लिए देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत में सुधार नहीं होने से उसे कोटा रैफर कर दिया। कोटा में उपचार के दौरान बीती रात सुमित्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को दीवान मांगी लाल कोटा पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने के बाद सुमित्रा का शव परिजनों को सौंप दिया।

हादसे की रिपोर्ट मृतका के बेटे सुखदेव ने बाइक चालक अपने काका सोजी कीर के खिलाफ दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story