चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, सौंपा ज्ञापन
X
भीलवाड़ा। रायपुर तहसील के डांगड़ा गांव के लोगों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव में कुछ प्रभावशाली लोगों ने चरागाह व बिलानाम की भूमि पर कब्जा कर रखा है। उक्त मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण के मामले में आरोपियों के साथ तहसीलदार व उपखंड अधिकारी की मिलीभगत का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र के एक बड़ी चारागाह भूमि पर कब्जा होने से उनके सामने पशुओं के चराने का संकट उत्पन्न हो रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाने की गुहार लगाई।
Next Story