शिक्षक बाबेल स्वरचित कविताओं के माध्यम से पढ़ाते विज्ञान ,अभिवादन में बोलते जय हिन्द
आकोला (रमेश चंद्र डाड ) शिक्षक दिवस के अवसर पर हम एक ऐसे शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जो हरफनमोला व्यक्तित्व के धनी है l
हम बात कर रहे है बीगोद निवासी वर्तमान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान के पद पर कार्यरत नवीन कुमार बाबेल की। संस्था प्रधान दीपाली लखावत बताती है कि बाबेल 9 जुलाई 2022 से स्थानीय विद्यालय में कार्यरत है l 10 वी के कक्षा अध्यापक व विज्ञान विषय अध्यापन के रूप में इनके सकारात्मक प्रयासों से गत 2 सत्रों से कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा हैं l
छात्रा गुंजन कोठारी ने सत्र 2022 -,23 में 98.33 प्रतिशत प्राप्त कर राज्य मेरिट में स्थान बनाया था l शिक्षकों के पद रिक्त होने पर 12 वी को रसायन विज्ञान पढ़ाई परिणाम शत प्रतिशत रहा l सत्र 2023-24 में 28 में से 24 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई l
बाबेल विज्ञान जैसी कठिन विषय को स्वरचित कविताओं के माध्यम से बड़े ही रोचक तरीके से पढ़ाते हैं ,जैसे गेहूं मक्का बाजरा,चावल खाता सांवरा, कार्बोहाइड्रेट पाया जाता ,ताकत पाती नायरा l विद्यार्थियों में देश भक्ति जागृत करने के लिए अभिवादन में गुड मॉर्निंग,की जगह जय हिन्द उच्चारण करते है जब भी बच्चों व शिक्षको से भेट होती है तो वो आगे से जय हिन्द बोलते है l विद्यार्थी उपस्थिति बोलते समय उपस्थित सर की जगह जय हिन्द बोलते हैं l
बाल विवाह, मृत्यु भोज, अंधविश्वास जैसी कुरीतियों को त्यागने के प्रति विद्यार्थियों आमजन को जागरूक करने के लिए राज शपथ कुरीतियों का अंत अभियान चलाया जिसके अंतर्गत हजारों विद्यार्थियों शिक्षको को शपथ दिलवा चुके है l विद्यालय विकास हेतु कण कण मण हेल्प व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दानदाताओं को प्रेरित कर पूर्व विद्यालय में लाखों रुपए का विकास कार्य करवाया जल मंदिर, मंच निर्माण, इंटरलॉकिंग
का कार्य करवाया l प्रथम नियुक्ति 13 सितंबर 2012 से साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे है l बाबेल कवि के रूप में विशेष पहचान रखते है टीवी चैनल साधना ,नाइन एक्सएम, देश न्यूज आदि पर कविता पाठ कर चुके हैं । अमेरिका कनाडा ऑस्ट्रेलिया विभिन्न देशों से इनकी रचनाएं प्रकाशित होती है । बाबेल को विभिन्न राज्यों की विभिन्न संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान प्राप्त हुए हैं l
कुछ विशेष सम्मान इस प्रकार है
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी रायपुर, उपखण्ड अधिकारी मांडलगढ द्वारा सम्मान,एक्सीलेंट टीचर अवार्ड,इंद्रजीत साहित्य सम्मान,सिहरि सौरभ सम्मान,मां सिया सम्मान, काव्य मंजूषा, श्री रघुनंदन, बेहतरीन समीक्षक, बाबा साहेब अंबेडकर, सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, बेहतरीन रचनाकार, मरू गौरव, रश्मि प्रभा, गौतम बुद्ध,सिहरि सम्राट, साहित्य निधि , हिंदी उपासक, साहित्य सेतु, राधा रुक्मणी सम्मान, भक्ति शिरोमणि मीरा , शब्द शिल्पी, बेहद बेहतरीन, साहित्य उपासक, काव्य कल्पवृक्ष, कलम योद्धा, साहित्य सारथी, श्रेष्ठ रचनाकार, बेहतरीन मुक्तककार, शक्ति उपासक, मंच सारथी, साहित्य गौरव, अहिंसा का पुजारी, साहित्य अक्षय, साहित्य भूषण, कलम का सिपाही,भाषा भास्कर, कृष्ण प्रिय श्रेष्ठ रचनाकार, गजल गौरव, श्रेष्ठ शब्द शिल्पी, साहित्य रत्न, श्रेष्ठ विचारक रचनाकार, बेहतरीन गीतकार, कलम का सिपाही, साहित्य भूषण, साहित्य शिल्पी, साहित्य अक्षय , मुक्तक गौरव, प्रेम रत्न , मरुधर रा मोती, रश्मि प्रभा,,शब्द सिंधु पोस्ट ऑफ़ द डे,काव्य विभूति सम्मान, शारदा साहित्य रत्न , काव्य प्रभा, भक्ति प्रभा,अमृतधारा -विजेता पोस्ट,मानसरोवर सम्मान,ह्यूमन राइट्स अवार्ड , नेशनल यूनिटी अवार्ड, महात्मा गांधी अवॉर्ड, राष्ट्रीय हिंदी सेवा सम्मान, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, देशभक्त ,शब्द शिल्पी, साप्ताहिक प्रतियोगिता सम्मान, मातु स्तुति, हास्य सम्राट, कवि भूषण, शान ए हिंद, गोविमी गौरव, हिंदुस्तान भैया दूज सम्मान, श्री गजानंद सम्मान, जीवन साथी, मां दुर्गेश्वरी, कवि श्री,आज के साहित्य शिरोमणि सम्मान,काव्यस्थली सम्मान,मां दुर्गा सम्मान ,काव्य सुधा, शिखर सम्मान, वन संरक्षक, संचेतना, साईसुधा,साहित्य सुमन,सर्वश्रेष्ठ रचनाकार, काव्य दीप, मधुमय काव्य पाठ , उत्कृष्ट लेखनी, उत्कृष्ट रचनाकार, श्रेष्ठ रचनाकार,दीप्ति मणि, उपवन उजास,विचार विथीका सम्मान,काव्य मंच मेघदूत सम्मान, प्रतिभावान रचनाकार,प्रकाश पुंज,काव्य गगरी-श्रेष्ठ रचनाकार,गौ महात्म, उत्तम सृजन,उत्कृष्ट दैनिक रचना सम्मान,जगमग दीप,श्रेष्ठ कलमकार,विजय रचना , नव अंकुर सम्मान,राजश्री साहित्य दीप शिरोमणि, श्रेष्ठ कृतिकार आदि l
बीएससी बीएड के बाद अंग्रेजी ,हिंदी,अर्थशास्त्र ,भूगोल , वाणिज्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है l इस प्रकार बाबेल हरफनमोला शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं l