करंट लगने से सात साल की बालिका झुलसी

X
By - bhilwara halchal |5 Sept 2024 12:11 PM IST
बनेड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के बनेड़ा कस्बे में एक दुकान के बाहर लगे नंगे तार की चपेट में आने से सात साल की एक बालिका करंट लगने से झुलय गई। बालिका को यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बनेड़ा कस्बे में रहने वाली प्रियंता 7 पुत्री उदयलाल आचार्य गुरुवार को बरसात में भीग गई थी। वह एक दुकान के बाहर लगे नंगे बिजली तार को छू गई, जिससे उसे करंट लगा। आसपास के दुकानदारों ने तत्परता से सूखी लकड़ी लेकर तार से बालिका को छुड़ाया । करंट से झुलसी प्रियंका को बनेडा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर कर दिया गया। बनेड़ा से 108 एंबुलेंस पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तथा कंपाउंडर एहसान खान ने बालिका को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया।
Next Story
