खुदरा उर्वरक विक्रेताओं हेतु प्रशिक्षण का आगाज

खुदरा उर्वरक विक्रेताओं हेतु प्रशिक्षण का आगाज
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र, भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी0 एम0 यादव ने बताया कि केन्द्र द्वारा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं हेतु 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र, अगरपुरा चौराहा, सुवाणा भीलवाड़ा पर आयोजित किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीयन शनिवार दिनांक 7 सितम्बर, 2024 तक कृषि विज्ञान केन्द्र, भीलवाड़ा पर निर्धारित प्रारूप में करावें। पंजीयन के लिए प्रशिक्षार्थी की जन्मतिथि, आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास, आधार कार्ड आदि की स्व-प्रमाणित प्रतियाँ एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आवें। डॉ0 यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 30 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जायेगा। चयन का आधार पहले आओ-पहले पाओ तथा अनुभव के आधार पर किया जायेगा। प्रशिक्षण सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक तौर पर होगा तथा गैर आवासीय प्रशिक्षण शुल्क प्रति व्यक्ति राशि 6000/- रूपये निर्धारित है।

Next Story