बाबा रामदेव जयंती का पर्व मनाया

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Sept 2024 4:22 PM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड ) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा ,चांदगढ़, जीवा का खेड़ा,गेता पारोली, गेगा का खेड़ा,हाथीपुरा,कुड़ी,सोपुरिया ,श्रीपुरा, थंला ,रानीखेड़ा, दोवनी ,नाहरगढ़, खजीना, बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,सुरास सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों में गुरुवार को बाबा रामदेव की जयंती का पर्व मनाया गया। कस्बे में रेगर समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा निकाली गई ।जो रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई । गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुई रामदेव मंदिर संपन्न हुई । भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर पर भगवान राम देव जी की आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर बगता रेगर, जगन्नाथ रेगर ,नारायण रेगर, जमना रेगर, कमलेश रेगर, बिरमा रेगर, राजू रेगर, सांवर रेगर, भेरू रेगर सहित समाज के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Next Story
