तांबे की केबिल चोरी का खुलासा, नौ गिरफ्तार, सोलर प्लांट से केबल चुराना भी किया कबूल
भीलवाड़ा बीएचएन। पोटलां स्थित एक फैक्ट्री से तांबे की केबल सहित पाटर््स चोरी का गंगापुर पुलिस ने खुलासा करते हुये नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने विभिन्न जिलों में सोलर प्लांटों से भी तांबे की केबिल चोरी करना कबूल किया है।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि विजयनगर अलवर निवासी केदारनाथ कौशिक ने 3 अगस्त को थाने पर रिपोर्ट दी कि एक अगस्त की रात को टेगोर स्कुल के पीछे न्यु नीलकंठ माईन्स एण्ड मिनरल्स पोटला से चोर 5 इलेक्ट्रिक मोटरें, कम्प्रेशर, वैल्डिंग मशीन, मशीनरी पार्टस व तांबे की केबले चोरी कर ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुये पूर्व के चालानशुदा अपराधियों सहित संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की। इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में सनोदिया, गुलाबपुरा हाल रीको फोर्थ फेज बीलिया निवासी महावीर 19 पुत्र मोहनलाल बैरवा, बंशीलाल 37 पुत्र उगमाराम बेरवा सालरियॉ थाना बनेडा, सुरेश 24 पुत्र मांगी लाल भील मोटलियास थाना गंगरार हाल कच्ची बस्ती कावांखेडा , श्रवण भील उर्फ मेघालाल 45 पुत्र रामलाल भील लिरडिया, माण्डल, लोकेश 30 पुत्र नारायण लाल दरोगा निवासी खेराबाद, हमीरगढ, बबलु ओड 22 पुत्र कन्हेयालाल ओड गणेशपुरा, गंगरार हाल कावांखेडा कच्ची बस्ती, देवीलाल 36 पुत्र मिठुलाल दरोगा निवासी ऐरा, गंगरार हाल खेराबाद, रमेश उर्फ रामेश्वर 36 पुत्र बंशीलाल माली निवासी चोथ माता का खेडा रायला हाल 100 फिट रोड आर्यव्रत कोलोनी व चौथमाता का खेड़ा रायला निवासी लक्ष्मीनारायण 24 पुत्र बंशीलाल माली को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई जेठमल, आशीष, कांस्टेबल गोपाल राम, संजय, जोगाराम व मुकेश शामिल थे।