बाबा रामदेव के जयकारों से गुंजायमान हुए गांव

X
गेंदलिया । कस्बे सहित रेण, रेणवास, सुठेपा, पीपली, अड़सीपुरा, भाकलिया, पितास, खरेड, अमरतिया, दांथल, कांदा सहित ग्रामीण अंचल में बाबा रामदेवजी के जयकारों सेग्रामीण अंचल गुंजायमान हो गया । ग्रामीणों ने भादवी बीज पर बाबा रामदेवजी का व्रत, उपासना की गयी ।रात्रि में जागरण के तहत भजन संध्या का आयोजन किया ।
गेंदलिया कस्बे में देर रात्रि भगवान बाबा रामदेवजी की शोभायात्रा निकाली गयी । बेवाण खेडा स्थित रामदेवजी के मंदिर से प्रारम्भ हुवा जो गांव में स्थित रेगर मोहल्ले बाबा रामदेवजी का बेवाण भी साथ हुवा जो गांव के मुख्य मार्गो से होते रामदेवजी के मंदिर पर संम्पन हुवा । बाबा रामदेवजी की महाआरती की गयी व बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर ग्रामीणों को वितरण किया गया ।
Next Story