दिगम्बर जैन समाज ने रोठ तीज का त्यौहार मनाया
भीलवाड़ा। दिगम्बर जैन समाज की ओर से रोठ तीज का त्यौहार मनाया गया। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर आर के कॉलोनी में प्रातः 6 बजे से श्रावक-श्राविकाएं उत्सव मनाने के लिए उमड पडे। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि महावीर सेठी, बीना शाह, सुभाष सेठी, मीना अजमेरा, विपुल झांझरी, एन के सेठी, महावीर झांझरी, महावीर काला, विकास सेठी, सुरेश बडजात्या, कैलाश सोनी, सन्तकुमार पाटनी, सनत अजमेरा, प्रफुल्ल गंगवाल, सुशील लुहाडिया, बंसतीलाल काला, विपिन सेठी, संजय झांझरी, कमल लुहाडिया एवं उमराव मल गदिया परिवारों की ओर से 22 किलो से अधिक चांदी से निर्मित 3 टेबल मंदिर जी में भैंट की।
रोठ तीज के अवसर पर श्रावक-श्राविकाओं ने भूत, भविष्य एवं वर्तमान के 24-24 तीर्थंकरों की पूजा की। इस दिन जैन परिवारों में रोठ एवं खीर बनाई जाती है। नवसौभाग्यवती महिलाओं ने उपवास रखा। जैन ग्रंथों के अनुसार मृत्यु से वियोग जनित दुख मोह के वश होता है। वियोग से उत्पन्न शोक से अशुभ कर्मों का बंध होता है। इस तरह के अशुभ कर्मों के बन्ध को नाश करने के लिए शास्त्रों में त्रिलोक तीज व्रत बताया गया है।
इससे पूर्व दो सो से अधिक श्रावकों ने श्रीजी के अभिषेक एवं शांतिधारा की। सचिव अजय बाकलीवाल ने बताया कि सुनील सेठी ने स्वर्ण मुकुट धारण कर रत्न वृष्टि करते हुए मूलनायक आदिनाथ भगवान पर 108 रिद्धी मंत्र अभिषेक किया एवं स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। साथ ही अजित अग्रवाल, अशोक गंगवाल, शांतिलाल शाह, सनत अजमेरा, मिश्रीलाल अग्रवाल, कमल नयन शाह, महावीर काला, सुनील पांड्या, दिलीप गंगवाल ने अन्य प्रतिमाओं पर शांतिधारा की।