खबर का असर टीम को कोठारी ने ली चित्तौड़ सर्विस लेन की सुध
By - राजकुमार माली |6 Sept 2024 4:06 PM IST
भीलवाड़ा।चित्तौड़गढ़ मार्ग स्थित सर्विस लेन पर जमा कचरे को आज टीम कोठारी द्वारा हटवाया गया है ।भीलवाड़ा हलचल में गत दिनों सर्विस लेने के हाल बताते हुए समाचार प्रकाशित किए थे टीम कोठारी के सत्यनारायण गुग्गड़ ने बताया कि हलचल की खबर को देखकर लोगों को हो रही परेशानियों को समझा और आज टीम कोठारी द्वारा कचरे को जेसीबी से एक स्थान पर एकत्रित हो किया गया है अब नगर परिषद को बोलकर इस कचरे को यहां से हटाया जाएगा ताकि सर्विस दिन सुचारू और उसके और आसपास के लोगों को राहत मिल सके
Next Story
