ईद मिलादुन्नबी का जश्न परचम कुशाई से शुरू

भीलवाड़ा | ईद मिलादुन्नबी के पावन महीने के जश्न की शुरुआत आज तंजीम मुस्लेमीन सेवा सोसायटी के कार्यालय हुसैन कॉलोनी पर परचम कुशाई (ध्वजारोहण) से हुई। जिसमे मौलाना हफीजुर रहमान साहब, काजी ए शहर मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी साहब, मौलाना सलीम अकबरी साहब और तमाम मसाजिद के आइम्मा साहिबान की शिरकत रही। तंजीम की तरफ से सोलंकी वाटिका में नियाज़ का एहतमाम भी किया गया, नियाज़ से पहले मौलाना हफीजुर रहमान साहब, मुफ्ती अशरफ जिलानी साहब, मौलाना सलीम अकबरी साहब ने पैगंबर ए आजम हज़रत मुहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला, लोगो से आप के बताए हुए सच्चाई, रहमदिली और जरूरत मंद की खिदमत के रास्ते पर चलने की अपील की प्रोग्राम के आखिर में तंजीम के सदर शहाबुद्दीन शेख ने सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया और बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 16 सितंबर को सोमवार को बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्वक निकाला जाएगा।

प्रोग्राम में तंजीम के अध्यक्ष शाहबुदीन शेख, हाजी मुस्ताक शेख, मुबारिक मुल्तानी, उमर शरीफ शाह, नूर मोहम्मद मेवाफरोस, इदरीस मुल्तानी, बुरहान गोरी, हाजी इकबाल डायर, मोहम्मद सलीम शाह, सलीम छिपा, जाकिर शेख, अली मंसूरी, इकबाल अहमद रहमानी, अजीज फौजदार, कमरूदीन शाह, हाजी अब्दुल जब्बार बिसायती, अब्दुल रशीद देशवाली, हुसैनी मस्जिद सदर जाकिर हुसैन तंवर, जामा मस्जिद सदर हाजी मोहम्मद रफीक अंसारी (चांद जी), मुस्लिम सदभावना सदर हाजी शरीफ पठान, भीलवाड़ा अंजुमन सदर व पार्षद उस्मान पठान, पार्षद हाजी सलीम अंसारी, पार्षद वसीम शेख, हाजी मोहम्मद असलम छिपा, सीरत कमेटी अध्यक्ष अब्दुल वहीद (पन्नू शेख), दरगाह कमेटी सेक्रेटरी अब्दुल हमीद शेख, कारवान ए गोसे आजम अध्यक्ष जुल्फिकार नागौरी, दारूल उलूम अध्यक्ष निसार अहमद छिपा, बागे मदीना मुतलिब शेख, कर्बला कमेटी अध्यक्ष फिरोज़ गोरी, स्टेशन मस्जिद सदर अब्दुल सलाम शाह, मस्जिदे अक्सा सदर मोहम्मद रफीक सिंधी, अंजुमन पुर अध्यक्ष ज़िक्रुद्दीन पटेल, पुर पठान समाज खुर्शीद खा पठान, गुलजार नगर मस्जिद सदर हाजी मोहम्मद इकबाल रंगरेज, सेक्रेटरी मोहम्मद आरिफ लोहार, मस्जिद निलगरान हाजी अहमद गौरी, हाजी इकबाल रंगरेज, भोपालपूरा मस्जिद मोइनुदीन शाह, अफजल शाह, अली शेख पुर अंजुमन के पूर्व अध्यक्ष रमजान सोरगर अब्दुल हमीद पेंटर जहुरूदीन मेवाफरोस व सैकड़ो लोग प्रोग्राम में मौजूद रहे।

Next Story