खारी बांध में पानी की आवक को लेकर प्रशासन सतर्क, नदी से दुकानदारो को हटाया

X

आसींद (मंजूर) । कस्बे से 7 किलोमीटर दूर खारी बांध में निरंतर पानी की आवक होने से कस्बे के मध्य निकलने वाली खारी नदी के दोनो छोर सहित नाले एनिकट को साफ करवाया तथा दोनो किनारे पर बेटिकेट लगाए गए है। प्रशासन नदी के आसपास बसे लोगो को सतर्क रहने की अपील करता हुआ नजर आया। खारी बांध 1997 में ओवर फ्लो हुआ था उसके बाद 27 साल बीत जाने पर अब बांध भरने की पूरी संभावना है ।बांध की भराव क्षमता 21 फिट हैं।

Next Story