सिंगल सुपर फास्फेट किसानों के लिए वरदान
बेगू | कृषि विभाग बेगू के द्वारा आज उमर (रावडदा)ग्राम पर किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट की उपयोगिता पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार मीणा के द्वारा किसानों को बताया गया कि रबी की फसलों की बुवाई के समय डीएपी खाद के स्थान पर किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट के तीन बैग एवं एक बैग यूरिया का उपयोग में लेना चाहिए इससे किसानों को कम दाम में अधिक पोषक तत्व मिलते हैं तथा साथ ही कैल्शियम/ सल्फर पोषक तत्व डीएपी से अतिरिक्त रूप में मिलते हैं इससे किसानों की तिलहनी एवं दलहनी फसलों में अच्छी उपज प्राप्त होती है इसके साथ ही किसान भाई नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी से बीज उपचार एवं खड़ी फसल में स्प्रे करके भी काम में ले सकते हैं साथ ही पशुपालन विभाग के पशुधन सहायक फूलसिंह मीणा ने पशुपालकों पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियां खुरपका मुहपका एवम् समय समय पर टीकाकरण करवाने की जानकारी दी।