गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति स्थापना की गई

X
By - vijay |7 Sept 2024 7:08 PM IST
भीलवाड़ा -- शहर की मोहनलाल सुखाड़िया नगर आवासीय कोलोनी सेक्टर दो में आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर गणपति स्थापना की गई और शाम को डांडियों की खनक और भक्ति गीतों पर कोलोनी की महिलाओं व बालक बालिकाओं ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में गोविंद स्वर्णकार, राहुल लढा, चन्द्रशेखर, रेखा सोनी, अंजना तिवाड़ी, गायत्री लढा, साधना शर्मा, रानू शर्मा, नन्दू जाट, ललिता सेन, उमा भट्ट सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
Next Story
