जोशी बने पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक ‌

जोशी बने पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक ‌
X


भीलवाड़ा भीलवाड़ा शहर में विगत 5 वर्षों से विजय सिंह पथिक नगर बड़े पार्क में नि:शुल्क योग कक्षा का संचालन कर रहे ,योग साधक एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी, तथा जिले की करेड़ा तहसील के धर्मपाल सिंह, रतन सिंह,रूप सिंह चौहान ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक प्राप्त कर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया। पतंजलि योग समिति भीलवाड़ा के जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा के अनुसार हरिद्वार के पदार्था में स्थित पतंजलि समृद्ध ग्राम मे 3 से 7 सितंबर तक मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। योग ऋषि स्वामी रामदेव ने योग भवन पतंजलि योग पीठ हरिद्वार मैं आयोजित हुए दीक्षा ग्रहण समारोह में प्रेम शंकर जोशी व सभी मुख्य योग शिक्षकों को यज्ञ, हवन ,उपनयन संस्कार के साथ रुद्राक्ष की माला धारण करा के दीक्षा प्रदान की तथा जिले में पतंजलि के मुख्य योग शिक्षक नियुक्त किये।

Next Story