बोरडा गांव की समस्याओं की मांग, जिला कलेक्टर व सांसद से मिले ग्रामीण

बोरडा गांव की समस्याओं की मांग, जिला कलेक्टर व सांसद से मिले ग्रामीण
X

आटूण । ग्राम पंचायत आटूण के ग्राम बोरड़ा का प्रतिनिधि मंडल सरपंच के नेतृत्व में जिला कलेक्टर नमित मेहता, सांसद दामोदर अग्रवाल एवं अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग से बोरडा गांव की समस्याओं के समाधान हेतु मिला । जिला कलेक्टर नमित मेहता से बोरडा वासियों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि बोरडा में पुश्तैनी शमशान घाट बना हुआ है, लेकिन वहां जाने का रास्ता निजी भूमि में होकर जाता है। रास्ता सार्वजनिक आवंटित किया जाना चाहिए। सांसद दामोदर अग्रवाल से कहा कि बोरडा एवं आसपास के गांव के लगभग 1000 सदस्य प्रतिदिन हजारी खेड़ा चौराहे पर आवागमन करते हैं लेकिन वहां ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है और अभी लगभग 50 मवेशी दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी जान गंवा चुके हैं । यहां ओवर ब्रिज बनना अति आवश्यक है।

सांसद अग्रवाल ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे को हजारी खेड़ा चौराहे पर ओवर ब्रिज की पूरी रिपोर्ट देने के लिए निर्देश प्रदान किया। प्रतिनिधि मंडल ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रतिहार से संपर्क किया । पुर बोरड़ा माइनर व आटूण माइनर की रिपेयरिंग करवाने ,सफाई करवाने, व अतिक्रमण हटवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। अधीक्षण अभियंता प्रतिहार ने तत्काल अधिशासी अभियंता छोटूलाल कोली को बुलाकर कार्य को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश प्रदान किया । प्रतिनिधि मंडल में बृजराज सिंह शेखावत, दुर्गालाल बारेठ, मीठूलाल पारीक, वार्ड पंच रामचंद्र प्रजापत धर्मचंद गाडरी, लादूलाल कुमावत, रमेश कुमावत, भगवान लाल जाट , देवचंद गाडरी ,कुंवर अजय पाल सिंह शेखावत, नंदलाल खारोल, हीरालाल जाट ,अशोक कुमार लोढा, मदनलाल जाट ,छोटूलाल जाट, नारायण लाल जाट, रतनलाल जाट, किशनलाल जाट , नीरज कुमार सेन ,लक्ष्मण खारोल, कन्हैयालाल गाडरी, पारस माली, उदयलाल माली, लादूलाल खारोल, भगवान लाल खारोल, बद्रीलाल खारोल, चांदमल माली,कैलाश माली, नारूलाल गाडरी, भगवान लाल बिश्नोई ,गोपाललाल कुमावत , छोटूलाल कुमावत ,जगदीश कुमावत ,शंकरलाल गाडरी, कालूलाल बिश्नोई, नारायण लाल गाडरी, भेरूलाल कुमावत उपस्थित हुए।

Next Story